Your Ad Here!

CGL BREAKING :: मुख्य नगर पालिका अधिकारी का बड़ा फरमान अब शव दाह संस्कार के पहले लेनी पड़ेगी S.D.M से अनुमति... बिना अनुमति मुक्तिधाम में प्रवेश वर्जित...


CGL BREAKING :: मुख्य नगर पालिका अधिकारी का बड़ा फरमान अब शव दाह संस्कार के पहले लेनी पड़ेगी S.D.M से अनुमति... बिना अनुमति मुक्तिधाम में प्रवेश वर्जित...

नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के  मुख्य नगर पालिका अधिकार ने कोरोना संक्रमण की हो रही बढोतरी को देखते हुए  पत्र जारी कर कहा कि अब शव को अंतिम संस्कार हेतु लाने वाले परिजन शासन के निर्देश के बावजूद अत्यधिक संख्या में आ रहे है इसके साथ ही मुक्ति धाम के चौकीदार को भी निर्देशित करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि   मृतक के परिजनो को शव के  दाह संस्कार के पूर्व अनुविभागीय अधिकारी (रा०) का लिखित आदेश दिखाने के बाद ही मुक्ति धाम में प्रवेश दिया जाए,  जब तक मृतक के परिजन अनुविभागीय अधिकारी (रा०) से लिखित आदेश न लेकर आये तब तक उन्हें मुक्ति धाम में प्रवेश वर्जित रहेगा।


  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment