·
स्लीपर कोच को इकॉनामिकल ए.सी 3 टायर क्लास कोच में बदला जाएगा
·
अपग्रेडेड एसी कोच में 72 बर्थों की जगह 83 बर्थ होंगी
रेल यात्रियों
के लिए अब बड़ी राहतभरी खुशखबरी है। भारतीय रेल ने आम नागरिकों को कम खर्च में ए.सी
कोच युक्त यात्रा करने की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी लगी है। यह भी खबर है कि
रेलवे पुरे देशभर में ए.सी ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है जिससे यात्रियों को कम
से कम खर्च में बेहतर हसीन सफर की सुविधा मिलेगी। इसके तहत रेलवे ने स्लीपर और
गैर-आरक्षित कैटेगरी यानी कि अनारक्षित कोच को भी ए.सी कोच में बदलने की योजना तैयार
कर लिया है।
- स्लीपर कोच बनेगा इकॉनॉमिक्स ए.सी 3 टायर कोच
रेलवे के उच्च अधिकारियो
की मानें तो ट्रेन का अपग्रेडेड स्लीपर क्लास कोच को इकॉनामिकल ए.सी 3 टायर क्लास कोच कहा जाएगा। वहीं अनारक्षित
कोच के जनरल डिब्बों को भी ए.सी कोच में परिवर्तित किया जायेगा । जो ए.सी-3 टायर क्लास और नॉन ए.सी स्लीपर क्लास कोच के
बीच की कैटेगरी का कोच होगा।
- प्रत्येक कोच को बनाने में खर्च होगा 3 करोड़ रुपए
एक अंग्रेजी
अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के उक्त योजना पर कपूरथला रेल कोच
फैक्ट्री में काम शुरू हो गया है। उसका प्रोटोटाइप तैयार किया जा रहा है।
अपग्रेडेड एसी कोच में 72 बर्थों की जगह 83 बर्थ होंगी। पूर्व चरण में ऐसे 230 कोच बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक कोच लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।
- इससे रेलवे को है अच्छी कमाई की उम्मीद
इसके अतरिक्त जनरल
क्लास के कोच को भी 100 सीट के ए.सी
डिब्बों में परिवर्तित किया जायेगा। अधिक बर्थ और मांग के चलते रेलवे को
इकॉनॉमिक्स ए.सी 3-टियर से अच्छी
कमाई की आशा है। साथ ही भारतीय रेल का मकसद ऑल ए.सी मॉडल दिशा की ओर बढ़ना है।
बेहतर स्पीड और सुरक्षा के लिए दोनों तरह के अपग्रेडेड कोच एलएचबी प्लेटफॉर्म पर
बनाए जाएंगे।
- पहले भी बन
चुकी है ऐसी योजना
हम आपको बता
दें कि 2004-09 के बीच यूपीए
के शासन काल में जब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री थे तब इसी तरह की ए.सी कोच लाने का
प्रयाश किया गया था और उसी समय गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनें लॉन्च हुई थीं, जिनको ए.सी इकोनॉमी क्लास कहा गया।
0 comments:
Post a Comment