Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मनेंद्रगढ़ की बेटी - जसमीत कौर प्रथम



मनेन्द्रगढ़:- छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के तत्वाधान में 5 जून "विश्व पर्यावरण दिवस" पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका विषय-  कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु क्या करें?, क्या नहीं अथवा जैव विविधता का संरक्षण रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम रैंक धारक जसमीत कौर पिता - जय जायसवाल,  सेंट जोसफ मिशन स्कूल कक्षा - दसवीं की छात्रा ने मनेंद्रगढ़ में एक बार फिर अपना नाम अव्वल किया। जसमीत कौर ने बताया कि इस पुरस्कार को पाने के लिए उसे 6 वर्ष लगे, इन 6 वर्षों में उसने प्रत्येक वर्ष इस प्रतियोगिता में भाग लेती रही किन्तु हमेशा उसे तीसरा स्थान ही मिलता रहा, तो कभी सांत्वना लेकिन वह हार नही मानी शिखर तक पहुचने के लिए और इस बार कड़ी मेहनत के बाद उसने अपने सपने को साकार आंखिर कर ही लिया । उसने यह भी बताया की ड्राइंग शिक्षक दीपक कुमार के मार्गदर्शन एवं माता-पिता, बड़ी बहन के सहयोग से उसे यह सफलता प्राप्त हुई। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ के विभिन्न जिलो के विद्यार्थियों नें भाग लिया जिसमे विजेता प्रतिभागी जसमीत कौर को छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार 5000/- रूपये,और प्रमाण पत्र सहित ट्रॉफी,मेडल भी प्रदान किया जाएगा जसमीत कौर ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हांसिल कर कोरिया जिला को गौरवान्वित किया है ।


  • यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment