नगरपालिका
मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतगर्त डॉ० नियोगी नर्सिंग होम के समीप बनी पुलिया जो जर्जर
अवस्था में क्षतिग्रस्त पड़ी दुर्घटना को न्योता
देती आ रही है। हम आपको बता दें कि लालपुर सालही, आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाली उक्त पुलिया की हालत काफी
खस्ताहाल जिसमे जगह-जगह बड़ी-बड़ी दरारे पड़ चुकी है जबकि उक्त पुलिया से प्रतिदिन सैकड़ो
लोगो का आना जाना लगा रहता है, लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए मज़बूरीवश डरते-डरते
पुलिया को पार करते है जान हथेली पे लेकर| हम आपको बता की उक्त पुलिया की हालत इतनी
बदतर हो चुकी है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने को आँका नहीं जा सकता | जबकि उक्त
पुलिया में जानलेवा बड़े-बड़े गड्ढे और पूरी तरह से पुलिया के परते उखड़ चुकी है |
लेकिन जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन का उक्त दिशा में ध्यान नहीं दिए जाने से
कई तरह के सवाल भी उठ रहे है ऐसा प्रतीत होता है की किसी के मौत का इंतज़ार करते अपनी
सत्ता की रोटी सेकने तक में घात लगाये बैठे है उक्त पुलिया की मरम्मत/नवनिर्माण
नहीं कराये जाने से लोगो में आक्रोश व्यापत है उक्त पुलिया कभी भी गिर सकती है या फिर
उक्त पुलिया से गुजरने वाले कोई मासूम/युवा/बुजुर्ग बड़े दुर्घटना का शिकार भी हो
सकते है जिससे उनकी मौत भी हो सकती है| उक्त हादसे की जवाबदेही किसकी होगी शासन-प्रशासन
या जनप्रतिनिधियो |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment