अवैध रेत उत्खनन से तंग आ ग्रामीणों ने अपना रूप बदल वन अमले से शिकायत कर किया बड़ा विरोध...ललकार कर कहा दोबारा रेत ढोने आना नही...ट्रेक्टर चालको में मचा हडकम
कोरिया जिले के
विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर का मामला जहां आज सुबह ग्रामीणों सहित वन
अमले ने रेत से लोड ट्रैक्टर को नदी के किनारे रोककर वहीँ रेत से भरी ट्रैक्टर की
ट्राली को खाली कर दोबारा नदी में रेत न लेने की हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया
गया। हम आपको बता दें कि आज 26 सितंबर2020 को
भगवानपुर के बनास नदी से अवैध रेत उत्खनन ट्रैक्टर द्वारा किया जा रहा था| जहां लगभग 5 से 6 ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर रहे थे। जिसे
देख भगवानपुर के ग्रामीणों ने वन अमले को जानकारी देकर बताया कि प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे से उक्त ट्रैक्टर नदी में रेत लेने के
लिए आ जाते हैं, जबकि कई बार उन्हें
मना किया जा चूका है मगर हिदायत देने के बावजूद भी उक्त ट्रैक्टरों द्वारा नदी से रेत
निकालना बंद नहीं किया जा रहा है। उक्त मामले में
भगवानपुर के ग्रामीणों ने वन अमले को बुलाकर पुन: उक्त ट्रैक्टर चालकों को हिदायत
दी कि दोबारा नदियों पर रेत लेने न आए। इस प्रकार ग्रामीणों के बदले रूप को देखकर
अवैध रेत खनन कर रहे उक्त ट्रेक्टर चालको में भय छा गया... भाग खड़े हुए |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment