Your Ad Here!

ढाबे के अंदर सिर कुचली वेटर की लाश मिलने से फैली सनसनी...आपसी दुश्मनी के चलते हुई हत्या का अंदाजा लगाया जा रहा है...

ढाबे के अंदर सिर कुचली वेटर की लाश मिलने से फैली सनसनी...आपसी दुश्मनी के चलते हुई हत्या का अंदाजा लगाया जा रहा है...  


जांजगीर जिले के चांपा थाना क्षेत्र से एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है| जहाँ शुक्रवार को केके ढाबा के एक वेटर की ढाबे के अंदर लाश मिली हैं। उक्त मृतक का सिर पूरी तरह से कुचला हुआ पाया गया है| जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धर्मेन्द्र जांगड़े है उक्त घटना के बाद से उसके साथ काम करने वाला सहकर्मी फरार हो गया है| फ़िलहाल पुलिस ने उक्त सहकर्मी के पहचान की पुष्टि नहीं की है।जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया की उक्त फरार सहकर्मी भी ढाबे में मृतक धर्मेन्द्र जांगडे के  काम करता था और वह घटना के बाद से गायब है उक्त फरार सहकर्मी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा साथ ही उक्त हत्या की वजह का पता भी लगाया जाएगा। आपसी रंजिशों के चलते ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया है ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक धर्मेन्द्र जांगडे का उक्त सहकर्मी के पुरानी रंजिश थी और जिले में लॉकडाउन लगने से पूर्व 24 तारीख की रात्रि उक्त दोनों के बीच पुन: काफी विवाद हुआ था। यह भी आँका जा रहा की उक्त दौरान सहकर्मी ने चुपके से धर्मेन्द्र जांगडे के सिर पर पत्थर पटक दिया होगा तथा उक्त घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से कही फरार हो गया है । उक्त हत्या की गुत्थी सुलझाने पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही हैं |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment