CGL BREAKING :: लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब परिवहन करते 2 आरोपियो को पुलिस ने धर दबोचा...60 हज़ार की शराब सहित स्विफ्ट कार भी जप्त...
राजधानी रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान शराब परिवहन करने का मामला सामने
आया है।हम आपको बता दें कि उक्त मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है जहाँ शाम करीब 7 बजे भिलाई नगर की ओर से रायपुर की तरह आ
रही स्विफ्ट वाहन को संदिग्ध दिखने पर थाना के सामने स्टॉपर के पास रोककर चेक किया
गया जिस पर पुलिस ने करीब 60 बॉटल अंग्रेजी शराब परिवहन करना पाया। उक्त मामले में सरस्वती
नगर थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने जानकारी देकर बताया कि जप्त शराब की कीमत करीब 63 हज़ार रुपए आंकी गयी है व आरोपीयो के
पास से परिवहन में इस्तेमाल की जा रही स्विफ्ट कार को भी जप्त कर उक्त आरोपी 1.परमजीत सिंह सिरे निवासी पंडरी 2.आनंद प्रकाश अग्रवाल निवासी स्वर्णभूमि के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध
पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment