जशपुर। जशपुर थाने का एक चौका देने वाला मामला
सामने आया है जहाँ चोरों को पकड़कर सजा दिलाने
और असमाजिक तत्वों से लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही जब गुनाह करने लगे तो
भला आम आदमी किस पर भरोसा करेगा। दरअसल ये बात हम आपको इस लिए बता रहे हैं कि एक
पुलिस आरक्षक ने ही स्कूटी की चोरी की है। उक्त पूरा मामला जशपुर के सिटी कोतवाली थाने
का है। वही पुलिस लाइन में पदस्त आरक्षक अनिरुद्ध पातर के घर से पुलिस ने चोरी की
स्कूटी को बरामद किया है| उक्त मामले में आरोपी आरक्षक को जशपुर एस.पी. ने तत्काल
प्रभाव से निलंबित कर दिया एवं उक्त आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर विवेचना की जा
रही है ।
Home / Crime /
JASHPUR /
police
/ CRIME :: पुलिस आरक्षक निकला स्कूटी चोर...पुलिस ने किया गिरफ्तार...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment