DEMO PIC |
जानकारी के अनुसार जशपुर पुलिस ने एक ऐसे आदतन खौखनाक मुजरिम
को पकड़ा है जो 1-2 नहीं 6 पृथक-पृथक
नाबालिक लडकियों के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दे चुका है| पत्थलगांव के मैरिज
गार्डन क्षेत्र से एक बच्ची का अपहरण हुआ था, उक्त अपहरणकर्ता को पत्थलगांव पुलिस ने
गिरफ्तार किया तो कई चौकानें बात सामने उजागर हुई| आरोपी एक सीरियल रेपिस्ट है जो
इस तरह आधा दर्जन अपराध को अंजाम दे चूका है इसके अतरिक्त उक्त आरोपी के विरुद्ध
प्रदेश के कई अन्य थानों में भी दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज हैं| कुछ थानों के गंभीर
प्रकरण में उक्त आरोपी फरार है,तो वही कुछ थानों के प्रकरणों से उसे सजा भी मिल
चुकी है| जिस संबंध में एस.डी.ओ.पी योगेश देवांगन ने बताया कि कुछ दिनों पहले
पत्थलगांव से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते
हुए जशपुर एसपी बालाजी राव के मार्गदर्शन में पुलिस की 3-4 टीमें
संगठित कर उक्त आरोपी की तलाश की जा रही थी| जिस दौरान बड़ी सख्ती से पुलिस खोजबीन कर
रही थी जिसका पता चलते ही उक्त आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया था पुलिस ने बच्ची
को तो बरामद कर लिया, एसडीओपी के कथानुसार आरोपी ने उसी दौरान बच्ची के साथ भी रेप
किया था |लेकिन पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और पूरी
रात जंगलों की खाक छानकर आरोपी को आंखिरकर लैलूंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है| उन्होंने
यह भी बताया की उक्त आरोपी सीरियल रेपिस्ट है| जिसके विरुद्ध यह छटवा मामला है| ये
सीरियल रेपिस्ट सिर्फ नाबालिक लड़कियों को ही अपनी हवास का शिकार बनाता था और उन्हें छोड़ कर फरार
हो जाने में माहिर था |
0 comments:
Post a Comment