Your Ad Here!

KORIYA BREAKING :: जहरीले सर्प के काटने से 3वर्ष की मासूम बच्ची की हुई मौत...परिवार और ग्रामीणों में बना गमी का मौहाल...



रामगढ || कोरिया जिला अंतर्गत रामगढ थाना जनकपुर निवासी लालबहादुर सिह की 3 वर्षीय मासूम  बच्ची सविता सिह की मौत जहरीले सर्प के डसने से हो गई। पुलिस के मुताबिक लालबहादुर सिंह, शरण सिंह के साथ थाने मे आकर बताया कि रात को एक कमरे मे पृथक-पृथक खाट में वह अपनी पत्नी एवं बच्ची के साथ सोया था । जब सुबह करीब 6 बजे उठ कर वह देखा कि बच्ची बहुत छटपटा रही है और उसके शरीर में अजीब सी हरकत और सांस लेने में उसे अत्यधिक परेशानी हो रही थी । तभी वह कमरे के आजू-बाजु मे देखा तो एक जहरीला सर्प दिखाई दिया तो समझ में आ गया की शायद इसी सर्प के काटने से बच्ची की हालत ख़राब हुई है बच्ची की हालत देख कर परिवार के लोग बच्ची को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर ले जा रहे थे कि गुढटोला के पास बच्ची की साँस पूरी तरह से बंद मृत होने जैसी हो गई।लालबहादुर सिंह के पुत्री  की मृत्यु सर्प काटने हुई है उक्त रिपोर्ट पर मामले को संज्ञान में लेते हुए पंचनामा कार्यवाही के तहत उसकी सूचना एस.डी.एम भरतपुर को भेजी गई।
  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment