Your Ad Here!

KORIYA :: अखिलेश मिश्रा को कोरिया रेंजर एसोसिएशन का जिला प्रतिनिधि बनाया गया...



कोरिया जिला बैकुण्ठपुर वन परिक्षेत्र के परीक्षेत्र अधिकारी अखिलेश मिश्रा को प्रदेश रेंजर एसोसिएशन के द्वारा उनकी कार्यशैली एवं व्यक्तिगत स्वभाव को देखते हुए कोरिया जिला रेंजर एसोसिएशन प्रतिनिधि चुनकर नियुक्त किया गया है| गौर करने वाली बात यह है कि कोरिया जिला के बैकुण्ठपुर वन मंडल में कुल 6 वन परीक्षेत्र एवं मनेंद्रगढ़ वन मंडल में 5 वन परीक्षेत्र आते है| जिस दौरान अखिलेश मिश्रा ने प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर अति उत्साह प्रकट करते हुए सन्देश देकर कहा की अब जिले के रेंजेरो की समस्याओ एवं सामने आ रही चुनौतियो को सामने रखना बड़ा आसान होगा| हर संभव प्रयासरत रहने की भी बात कही जिससे सभी रेंजरो में उत्साह का मौहल बना हुआ है |


  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment