Your Ad Here!

Koriya Breaking :: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही पुठ्ठे के आड़ में चोरी का कबाड़ सप्लाई करने निकले दो आरोपी ट्रक सहित गिरफ्तार...ट्रक स्वामी पूर्व में भी हो चुका है गिरफ्तार...



नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन पर चिरीमिरी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब विक्रेताओं,जुआरियो,सटोरियों एवं लोहा कबाड़ियों आदि अवैध कारोबारियों के विरुद्ध क्रमवार प्रभावशाली कार्यवाही की जा रही है। उक्त क्रम में थाना चिरमिरी क्षेत्र के अन्तर्गत लोहा चोरी एवं कबाड़ियों द्वारा खरीद-बिक्री कर बाहर सप्लाई करने की शिकायते आ रही थी| उक्त गतिविधियों पर नज़र रखने पुलिस द्वारा मुखबीर लगाये गये थे तब मुखबीर ने दिनांक 19.08.2020 रात्रि के समय सुचना देकर बताया की एक ट्रक क्रमांक CG 04 JC 7616  में पूट्ठा कार्टून से भरे ट्रक के अन्दर कबाड़ भी भरा हुआ है| उक्त ट्रक हल्दीबाड़ी डोमनहील की ओर से बिलासपुर जाने के फ़िराक में है। उक्त सूचना पाते ही सड़क दफाई हल्दीबाड़ी रोड में ट्रक को रोक कर जाँच पड़ताल किया गया।


तो ट्रक में कागज पूट्ठा लोड था जब त्रिपाल हटा कर पुठ्ठे को हटा कर अन्दर देखे तो वहा 13 बोरी में करीब 6 क्विंटल कबाड़ मिला उक्त बोरे में लोहे का रोलर, गाड़ियों के पार्ट्स थें उक्त कबाड़ चोरी का संदेह होने पर धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि में आरोपी ट्रक चालक अलीमुद्दीन उर्फ सलीम अंसारी पिता गुजराती उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बगनच्चा दफाई हल्दीबाड़ी एवं आरोपी ट्रक खलासी समसुददीन अंसारी पिता अलीमुद्दीन अंसारी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मैग्जीन दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी से ट्रक सहित कबाड़ जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 20.08.2020 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। उक्त जप्त ट्रक का मालिक कैलास अग्रहारि निवासी हल्दीबाड़ी का होना बताया जा रहा है, इसके पूर्व भी कैलास अग्रहारि का वाहन छोटा हाथी को पुलिस ने कबाड़ सहित जप्त कर आरोपी चालक को धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था । सम्पूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि बलराम चौधरी, स.उ.नि जे.डी. कुशवाहा, आरक्षक अशोक मलिक, भानू प्रताप, वसीम रजा, देवा सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।


  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment