Your Ad Here!

KORIYA BREAKING :: नाबालिक का अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी को चिरमिरी पुलिस ने धर दबोचा...समस्त स्टाफो को कोरिया पुलिस अधीक्षक देंगे पुरस्कार...



चिरमिरी पुलिस ने कार्यवाही में बड़ी तेज़ी दिखाते हुए नाबालिक के अपहरण एवं दुष्कर्म मामले  को उजागर करते हुए एक सप्ताह में ही उक्त आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार यह मामला 9 अगस्त 2020 का उक्त दिनांक को पीड़िता नाबालिक की मां ने चिरमिरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी| उक्त रिपोर्ट में बताया गया कि घटना दिनांक 9 अगस्त 2020 को पीड़िता और उसकी छोटी बहन घर के बाहर खेल रहे थे, जिस दौरान आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म करने की कोशिश किया। जिस समय पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर वहा पहुंची उसकी मां ने उक्त घटना को अपनी आंखों के सामने देख कर उक्त घटना की चिरमिरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर चिरमिरी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 1 सप्ताह विवेचना के दौरान उक्त आरोपी को गिरफ्त में लेकर उक्त आरोपी के विरुद्ध 12 अगस्त 2020 को अपराध क्रमांक 305/ 20 धारा 376 एबी 363, 342  भादवि की धारा 4 पास्को एक्ट के तहत उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया। उक्त मामले में तेज़ फुर्ती के साथ कार्यवाही में चिरमिरी थाना स्टाफ की प्रशंशा करते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री चन्द्र मोहन सिंह ने समस्त स्टाप को पुरस्कार करने घोषणा की है ।

  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment