Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: सिद्ध बाबा महादेव मंदिर पहुंच मार्ग का भूमिपूजन शनिवार को



वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित लोगो मांग अब पूरी होने के कगार पर है । सिद्ध बाबा पहाड़ महादेव मंदिर पहुंच मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन शनिवार को हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार श्री सिद्ध बाबा सेवा समिति द्वारा 22 अगस्त 2020 दिन शनिवार को श्री सिद्ध बाबा शिव मंदिर पहुच मार्ग का भूमि पूजन सविप्रा विधायक मा० गुलाब कमरो एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल और हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक यू.टी. कंजरकर की गरिमामयी उपस्थिति में प्रातः 11 बजे संपन्न होगा।उक्त अवसर पर श्री सिद्ध बाबा सेवा समिति ने समस्त नगरीय निकायों के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षद, समस्त विभागों के अधिकारी, पत्रकारों,शिव भक्तों से स्थल पर पहुचने और कार्यक्रम में शामिल होकर पुनीत कार्य मे सहयोग प्रदान करने अनुरोध किया है।

  • राजू मिश्रा की रिपोर्ट- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment