Your Ad Here!

KORIYA :: "बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान" छ.ग.के वर्चुवल रैली में शामिल हुए भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े...



आज शाम 4 बजे बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान" के वर्चुअल रैली में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंचल किशोर राजवाड़े शामिल हुए,उक्त दौरान राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेन्द्र खड्गे,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय,संगठन मंत्री श्री पवनसाय, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व छ.ग प्रभारी श्रीमती विभाराव, प्रदेश संयोजक श्री अंजय शुक्ला, सहसंयोजक श्रीमती चम्पादेवी पावले एवं संचालनकर्ता शिखा शर्मा का दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस वेब मीटिंग में प्रदेश के लगभग 75 भाजपा पदाधिकारियों ने जुड़कर "बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान" से सम्बंधित विषयों पर वरिष्ठों के सारगर्भित उद्बोधन को सुना,जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुसार भ्रुण हत्या,लिंग परिक्षण,ड्राप आउट जैसे कृत्यों से बचाने एवं कन्या पूजन,कन्या सम्मान कर नारी सशक्तिकरण करने विषयों पर मंथन कर कार्ययोजना बना पंचायत स्तर तक विस्तारित करने संबंधी चर्चा हुई।

  • यीशै दास की रिपोर्ट - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment