Your Ad Here!

Police :: देशी मदिरा दुकान की छत तोड़ चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...



लोरमी थाना में नए थाना प्रभारी की नियुक्ति होते ही अपराधों पर अंकुश लगाने की हर संभव कोशिस किया जा रहा है| वही पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले दबंग थाना प्रभारी केसर पराग द्वारा पुलिस अधीक्षक मुंगेली अरविंद कुजुर के कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोरमी सीडी तिर्की एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी अब्दुल कादिर खान के मार्गदर्शन में देशी शराब दुकान के छत को तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को बड़ी दिलेरी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया था | जानकारी के मुताबिक प्रार्थी धनवंतरी मंगेशकर ने लोरमी थाना में दिनांक 20/ 08/2020 को रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया की उक्त रात्रि में देशी मदिरा दुकान की छत का सीट एवं कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है| जिस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया साथ ही उक्त मामले में उच्च अधिकारियों मार्गदर्शन पर हमराह स्टाफ के द्वारा लगातार खोजबीन करते हुए आखिर उक्त आरोपी देवनाथ पिता रति राम केवट उम्र करीब 35 वर्ष निवासी- सिमरिया थाना लोरमी को दिनांक 21/8/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया| सम्पूर्ण कार्यवाही में लोरमी थाना प्रभारी केसर पराग, सउनि बद्री सिंह राजपूत, आरक्षक  अजय शिवहरे, सोनू जांगड़े की सराहनीय भूमिका रही| इस प्रकार की कार्यवाही से छोटे-बड़े अपराधियों में हलचल मचा हुआ है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment