मनेन्द्रगढ़।- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता
एवं खाद्य व वन विभाग के विधायक प्रतिनिधि सौरव मिश्रा ने राशन दुकान क्रमांक 531002009
के संचालक द्वारा राशन वितरण में की जा अनियमितता की शिकायत
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खाद्य अधिकारी से किया है। सौरव ने बताया कि छत्तीसगढ़
सरकार द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार
के लिए छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 एवं
छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) 2016 के
अंतर्गत सामान्य परिवारों के लिए राशनकार्ड जारी किया गया है। ताकि राज्य के
प्रत्येक परिवार को 10 रु प्रति किलो के दर से राशन मिले। सौरव ने
बताया कि शहर में कई राशन दुकान संचालक है जो वर्षों से राशन दुकान का संचालन करते
आ रहे है और वे शासन के मापदंडों का अनुरूप दुकान संचालन न करने की वजह से उनके
विरुद्ध कई बार शिकायतें आती रहती है। जिस संबंध में सौरव ने बताया कि खाद्य विभाग
का विधायक प्रतिनिधि होने के कारण उनके पास अनेक बार वार्ड नं 20 में
संचालित राशन दुकान क्रमांक 531002009 के
संचालक द्वारा की जा रही अनियमितता की शिकायत मिलती रही जिससे रूबरू होने स्वम
सौरव उक्त राशन दुकान पहुँचे और अपने राशन कार्ड में जुलाई व अगस्त माह के राशन की
माँग की जिस पर राशन दुकान संचालक ने जुलाई माह का राशन यह कहते हुये देने से मना
कर दिया कि जुलाई माह खत्म हो जाने के कारण राशन नही दिया जा सकता है। जिस संबंध
में जब विधायक प्रतिनिधि द्वारा खाद्य अधिकारी शुभा गुप्ता से चर्चा की गई तो यह
पता चला कि राशन दुकान क्रमांक 531002009 में
जुलाई माह का राशन देरी से आने और कोरोना महामारी को देखते हुए, जुलाई
माह का राशन अगस्त में वितरण करने की अनुमति दी गई है। इसके आगे सौरव ने बताया कि
राशन दुकान क्रमांक 531002009 के संचालक द्वारा जान बुझ कर ऐसी
अनियमितता की जाती है जिससे कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो और आमजन में शासन के
विरूद्ध असंतोष पैदा हो। सौरव यह भी बताया कि इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी आर.
पी. चौहान एवं खाद्य अधिकारी सुभा गुप्ता को लिखित शिकायत किया है ताकि जल्द से
जल्द तथ्यों की जाँच करते हुए राशन दुकान का आवंटन रद्द कर, किसी
दूसरे समूह को राशन दुकान आवंटित किया जाए साथ ही उक्त सम्पूर्ण तथ्यों से
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को भी अवगत कराया है।
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment