ग्राम पंचायत जनकपुर का मामला है जहां गुजरे
दिन खिरकी निवासी ध्रुव यादव जो ग्राम बरौता में कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र चलाता
हैं। जिसके गाड़ी की डिक्की से 1,66,000 रूपये किसी
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गयी थी ।
मामला इस प्रकार है की जहां खिरकी निवासी ध्रुव यादव ने
बताया की मैं ग्राम बरौता में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता हूं। दिनांक 20 अगस्त 2020 को मैं अपने
घर से 1
लाख रूपये नकद लेकर ग्राहक सेवा केंद्र में पैसा
बांटने के लिए भारतीय स्टेट बैंक जनकपुर पहुंचकर अपने खाते में से 66 हजार रूपये निकाल
कर काले रंग के बैग में कुल 1,66,000 रूपये नगद अपनी
मोटरसाइकिल की डिक्की के अंदर रखकर डिक्की को लॉक कर दिया था। जो बी.डी गुप्ता(भरत
गुप्ता) निवासी जनकपुर के गोदाम के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर पटवारी आवास में
गया था, कुछ देर बाद वापस आकर देखा कि कोई अज्ञात चोर मेरी डिक्की का ताला को तोड़
डिक्की में रखे नकदी रकम 1,66,000 रूपये बैग
सहित चोरी कर ले गए हैं। जिसकी शिकायत जनकपुर थाने में करवा दी गई है, खबर
लिखे जाने तक जनकपुर पुलिस मर्म कायम कर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।
- यीशै दास की रिपोर्ट- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment