जांजगीर-चांपा जिले के
डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसंतपुर की है, वहां एक जहरीले सर्प
के डसने से 65 वर्षीय वृद्ध महिला फुलबाई यादव की इलाज के दौरान वही
डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी मृत्यु हो गई है मृत्यु के बाद चिकित्सक द्वारा उक्त घटना के संबंध में तत्काल डभरा
थाना को सूचित किया, जिस मामले के विषय में डभरा थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने
बताया की बीते रात 65 वर्ष की वृद्ध महिला फूलबाई यादव अपने घर में गहरी नींद में सोई थी उक्त दौरान उसे एक जहरीले सर्प ने डस लिया| जब उसकी खबर मृतिका
के परिजनों को मिली तो फ़ौरन उसके परिजन फूलबाई यादव को डभरा अस्पताल में इलाज बावत्
भर्ती कराये जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई तत्काल उक्त मामले की सूचना
डभरा पुलिस को दी गई के बाद डभरा पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव
को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा उक्त मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है।।
0 comments:
Post a Comment