छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगो को
पूरी छुट देने अनलॉक को लेकर एक बड़ा फैसला किया है । अब प्रदेश से बाहर दूसरे
प्रदेशों में आने-जाने पर ई-पास की आवश्कता नहीं होगी। प्रदेश
सरकार ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। ई-पास की अनिवार्यता खत्म करने कल केंद्रीय
गृह सचिव ने देश के सभी चीफ सिकरेट्री को पत्र प्रेषित कर अवगत कराते हुए आवाजाही में
रोक के निर्देश को वापस लेने को कहा था। उक्त केंद्र के निर्देश अनुरूप अब
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने भी निर्देश जारी कर दिया है।
लेकिन दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने पर 14 दिन का क्वारंटीन नियम बरक़रार
रहेगा।जानकारी के अनुसार राज्य सरकार
ने कहा है कि अब अंतर्राज्यीय व राज्य के अंदर आवागमन के लिए ई-पास
की जरूरत नहीं पड़ेगी।वही कोरोना संक्रमण से नियंत्रण के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग के
तौर पर स्वैच्छिक रूप से ई-पास का उपयोग किया जा सकेगा, ताकि ट्रैवल हिस्ट्री का
रिकार्ड रखा जा सके। वहीं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अंतर्राज्यीय जांच चौकी जैसी जगहों पर बिना ई-पास आवागमन
करने वाले यात्रियों से कांटेक्ट ट्रेसिंग के उद्देश्य से अनुरोध किया जायेगा कि व
ई-पास के लिए आवेदन के बाद ही यात्रा करें।
Home / Breaking News /
chhattisagarh lions /
chhattisgarh /
e-pass
/ Breaking : केंद्र सरकार का बड़ा फरमान छत्तीसगढ़ में ई-पास की अनिवार्यता खत्म
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment