एक करीब 23 साल के लड़के को अपने मकान मालकिन के
साथ रेप करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला इस प्रकार है नोएडा के
पास स्थित जहांगीरपुरी क्षेत्र में विशाल नाम के उक्त लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार
किया है। उक्त लड़के के विरुद्ध उसके मकान मालकिन ने गुरुवार को यह आरोप लगाते हुए शिकायत
दर्ज कराई थी की विशाल ने उसे चाय में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार करने की
कोशिश की थी इसके अतरिक्त विशाल ने उक्त महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से
मारने की धमकी भी दिया था। उक्त शिकायत में महिला ने यह भी बताया की उसका पति कुछ समय
पहले राजस्थान चला गया था और लॉकडाउन की वजह से वहीं पर फंस गया। जिस शिकायत पर
जेवर थाने में आईपीसी की धारा 376 और 506 के
तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। वही जेवर थाने में पदस्त एस.आई
फिरोज खान ने कहा कि घटना के बाद उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया था। जांच पश्चात्
पता चला है कि बलात्कार का आरोप लगाने वाली मकान मालकिन का आरोपी विशाल के साथ
प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिस बात का पता महिला के पति को चला तो वह उससे अलग रहने
लगा था। उसके कुछ समय बाद आरोपी भी घर खाली करके कहीं चला गया था। पुलिस का कहना
है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर उसे मा० न्यायालय में पेश
किया गया जहा से उसे जेल भेजवा दिया गया ।
0 comments:
Post a Comment