Your Ad Here!

SECL हसदेव क्षेत्र कार्मिक विभाग द्वारा पोल खुलने की डर से फर्जी लोगो को समय से पहले रिटायर्ड कर SECL को लगा रहे करोडो का चुना...



मुख्य महाप्रबंधक SECL हसदेव क्षेत्र में विगत कई वर्षो से यह देखा जा रहा है की कुछ फर्जी लोग ऐसे महत्वपूर्ण स्थान जहाँ पर नियुक्त होने के लिए कुछ न कुछ शैक्षणिक योग्यता/तकनिकी योग्यता का होना अनिवार्य है| लेकिन कई लोग बिना किसी शैक्षणिक योग्यता/तकनिकी योग्यता के बिना ही महत्वपूर्ण पदों पर विगत कई वर्षो से पदस्त होकर कार्य कर रहे है और लाखो रूपये वेतन के साथ ओवरटाइम, रविवार ओवरटाइम, तिमाही बोनस, सालाना बोनस के साथ दवाइयों के हजारो रुपयों का भुगतान भी प्राप्त करने में सफल हो जा रहे है| जिस पर  मनेन्द्रगढ़ के कुछ जागरूक नागरिको ने SECL हित में उक्त फर्जी तरीके से संवेदनशील पदो पदस्त लोगो की शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित जानकारी RTI के तहत मांगी गयी जिस पर SECL प्रबंधन ने लिखित रूप में यह जवाब दिया की उक्त कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका/सेवा फाइल में इस तरह की किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है| जिसका जीता जागता उदाहरण- नन्दलाल यादव  लेखापाल ग्रेड-A1 का लिया जा रहा है, कारण की नन्दलाल यादव जनरल मजदुर के पद पर वर्ष 1984 में नियुक्त हुआ था जिस विषय में श्री निगम कार्मिक अधिकारी ने जान लिया था की नन्दलाल यादव का प्रमाण पत्र फर्जी है जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने उक्त संबंध में एक नोटशीट बनाकर क्षेत्रीय मुख्यालय को प्रेषित कर दिया था की जून-2020 में नन्द लाल यादव को सेवानिवृत्त करके ग्रेजुवटी,भविष्य निधि के साथ-साथ जीवन प्रयंत्र के लिए पेंशन की व्यवस्था कर दी गयी जबकि नन्दलाल यादव ने फर्जी प्रमाण पत्र SECL में प्रस्तुत किया था जिसके आधार पर नन्दलाल यादव को फ़रवरी-2022 में सेवानिवृत्त किया जाना था, जिस पर कई सवाल उठ रहे है की जब प्रबंधन को अच्छी तरह से जानकारी है की नन्दलाल यादव का उक्त प्रमाण पत्र पूरा फर्जी है तो ऐसे फर्जी लोगो को नौकरी से बर्खास्त करके उनकी ग्रेजुवटी राशी 20 लाख रूपये को फ़ौरन जप्त करना चाहिये साथ ही पी.एफ की आधी राशी का भुगतान करना चाहिए उक्त घटना से यह प्रतीत हो रहा है की कार्मिक विभाग सब कुछ जानते हुए भी अपनी निजस्वार्थ पूर्ति के लिए प्रत्येक फर्जी कर्मचारी को लगभग 50 लाख रूपयो का अधिक भुगतान करके अपना हिस्सा वसूल कर रहा है| जिसकी पुरे SECL के अलावा अन्य जगहों में कार्मिक विभाग द्वारा क्रमवार किये जा रहे भ्रष्टाचार की तारीफे हो रही है||  

नोट:- अगली बार और भी SECL हसदेव क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया जायेगा 

सिरिल दास -संपादक की कलम से - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़  
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment