कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र का ग्रामीण अपनी
पत्नी के साथ ससुराल कोरिया जाने मोटरसाईकल से निकला था जैसे ही दमहामुड़ा घाट के
समीप की तेज गति से आती हुई एक स्कार्पियो गाड़ी ने उसकी मोटरसाईकल को चपेट में ले कर
जोरदार टक्कर मारा उक्त घटना में मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार कोरबी
चौकी अंतर्गत ग्राम मिसिया के आश्रित ग्राम बगाहीपारा निवासी राजकुमार अपनी पत्नी
सोन कुंवर के साथ अपने ससुराल कोरिया जिला के ग्राम ताड़डांड जाने अपनी मोटरसाइकिल
से निकला था। जहाँ सिरमिना की ओर से तेज़ गति से आ रही एक स्कार्पियो क्र० MP 65 T 1239 के चालक ने मोटरसाईकल को जोरदार टक्कर मार दी। उक्त घटना में राजकुमार की मौके
पर ही मौत हो गई एवं उसकी पत्नी सोन कुंवर को गंभीर दशा में इलाज के लिए पोड़ी
उपरोड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। उक्त स्कार्पियो ग्राम जल्के
निवासी मनराज सिंह की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना को अंजाम देने
के बाद बचने के फ़िराक से उक्त स्कार्पियो को बेलपहरा के जंगल में छिपाकर रखा गया
था। जिसकी सूचना मिलने पर कोरबी चौकी पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को बरामद कर अपने
कब्जे में लेकर विवेचना कर रही है ।
Home / accident /
Crime /
police
/ BREAKING :: ससुराल जा रहे बाइक पर सवार दंपति को स्कार्पियो चालक ने मारी जोरदार टक्कर... मौके पर एक की मौत...चालक फरार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment