Your Ad Here!

BREAKING :: बंद पड़े मकान में महिला की लाश मिलने पर वार्ड में फैली सनसनी...



चिरीमिरी के नवापारा वार्ड नं० 02 के एक मकान में महिला की मृत लाश पाई गयी, जानकारी के अनुसार मृतिका सिगारो बाई पति स्व० बंधु सिंह उम्र करीब 65वर्ष जो मकान में अकेले रहती थी। जो पिछले 3 दिनों से मकान बाहर नहीं दिख रही थी उक्त  वजह से आसपास के लोग उक्त महिला के मकान के नजदीक जा कर जायजा लिये तो वहां से बर्दास से बहार तेज बदबू आ रही थी| जिस पर उन्होंने फ़ौरन उसकी सूचना पोडी थाना को देकर अवगत कराया तब पोड़ी थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी मोनिका मरावी मौके पर पहुची और बंद मकान के दरवाजे को तोड़वाकर अन्दर देखा गया तो उक्त महिला की लाश चारपाई पर पड़ी मिली जिस में से तेज बदबू आ रही थी। जिसका मौके  पर ही पंचनामा कराया जाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हम आपको बता दे की उक्त वृद्ध महिला मकान में अकेली रहती थी और उसकी एक पुत्री थी जो चिरईपानी में रहती है।उक्त कार्यवाही के दौरान प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी, आरक्षक राम वर्मा, भरत जायसवाल मौजूद थे।
  • किसन शाह की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment