चिरमिरी हाई स्कूल खेल के
मैदान में लगे 9 नग लोहे का शैड चोरी हो गया था जिसकी कुल कीमत करीब 21,000 रूपये आंकी गयी थी। जिस संबंध में नगरपालिक निगम चिरमिरी में पदस्त उप अभियंता
आर.पी. सोनकर ने चिरमिरी थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात चोरो ने
हाई स्कूल खेल के मैदान से 9 नग लोहे के शैड चोरी कर ले गए है। उक्त रिपोर्ट पर चिरमिरी
थाना द्वारा अपराध क्रमांक 296/2020 धारा 379 पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में
लेकर कार्यवाही शुरू करते हुए, मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी शानु खान आ०
कलाम खान उम्र करीब 29 वर्ष एवं शहजादे अली आ० समीम
उल्ला उम्र करीब 24वर्ष तथा अशोक कुमार आ० दुलार साहब उम्र करीब 25वर्ष उक्त तीनों
आरोपी डोमनहील चिरीमिरी के निवासी है। उनके पास से चोरी की सामाग्री 9नग लोहे की शैड
जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरीमिरी सत्यप्रकाश तिवारी, स०उ०नि० सत्येंद्र
सिंह, आरक्षक भानु प्रताप, अशोक मलिक की सराहनीय
भूमिका रही | सूत्रों के अनुसार उक्त कार्यवाही से चोरो में हडकम मचा हुआ है |
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment