जानकारी के अनुसार पटना की तीन बच्चों की मां
होते हुए वह अपने अपने पति को छोड़ साथ फेरा तोड़ प्रेमी के प्रेमजाल में फसकर प्रेमी
संग फरार हो गई जिससे परेशान होकर पति थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो बिहार
पुलिस ने उसे एक अनोखा सलाह दे डाली। बिहार पुलिस की सलाह यह था की केस करने से तो
अच्छा है कि तुम अपनी पत्नी को तलाक ही दे दो। पुलिस की सलाह सुनकर पीड़ित पति भौचक्का
रह गया उक्त मामला बिहार के गया क्षेत्र अंतर्गत महकार थाने का है। जहा पीड़ित
व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने की शिकायत करने एसडीपीओ कार्यालय
गया था किन्तु एसडीपीओ से मुलाकात नहीं हुई। उसके बाद वह महकार थाने जा पहुंचा और अपनी फरार पत्नी की शिकायत
दर्ज कराना चाहा मगर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाये सलाहकार बन गई। वही नए
थानाध्यक्ष ने बताया कि मैं कुछ दिन पहले ही यहाँ पदस्त हुआ हूँ। मेरे पदस्त होने
से पूर्व का यह मामला है इस प्रकार की बाते बोल कर वह अपना पल्ला झाड
लिया | जब महकार थाना के श्याम नगर गांव का निवासी
पीड़ित पति राजू प्रसाद उक्त शिकायत को लेकर गया था| राजू ने हालात से अवगत कराते हुए बताया कि वह पत्नी संगीता और 2
पुत्री एवं एक पुत्र के साथ पटना में रहकर काम
करता था। राजकिशोर जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला उसका ममेरा भाई अक्सर राजू के घर
आता-जाता रहा। जिस दौरान ही राजू की पत्नी संगीता और राजकिशोर के बीच जबरदस्त प्रेम
प्रसंग चलने लगा और और बेतहासा प्यार में अंधी होकर राजू की पत्नी संगीता तीनों
बच्चों सहित राजकिशोर संग फरार हो गयी |पीड़ित पति के कथानुसार उसकी रिपोर्ट पुलिस दर्ज
नहीं कर रही है|
0 comments:
Post a Comment