मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के
अंतर्गत वार्ड नं० 03 में स्थित गोपाल शीत गृह की दीवार जो 60-70 वर्ष पुरानी जर्जर
हो चुकी है जिसमें जगह-जगह पर दरारें दिखाई दे रही है उक्त दीवार बिलकुल गिरने के कगार
पर है जिससे वहां पर निवास कर रहे लोगों एवं उनके छोटे बाल बच्चों और उक्त मार्ग से
गुजर रहे लोगों के जान का खतरा बना हुआ है जिस संबंध में वार्डवासियों ने छत्तीसगढ़
लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि गोपाल शीत गृह में कार्यरत वहां के मैनेजर -
सिंह से क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत कराए जाने की बात कहने पर उक्त मैनेजर ने कहा
कि दीवार गिरने पर किसी को छोट लगेगी या कोई मरता है तो उसका मुआवजा दे दिया
जायेगा जब पूरी दिवार गिर जाएगी तब नई दिवार बनवा देंगे|
इस प्रकार की बाते बोल कर
वहां के मैनेजर द्वारा क्षतिग्रस्त दिवार की मरम्मत कराने के बजाय किसी बड़ी घटना
होने का इंतजार कर रहा है| हम आपको बता दें कि उक्त क्षतिग्रस्त दीवार के कोने का एक
पिल्लर टूट कर गिर गया है तथा उक्त लंबी चौड़ी दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई
दे रही है जो गिरने के कगार पर है दीवार कब गिरेगी यह कहा नहीं जा सकता भगवान के भरोसे
लोग वहां से आते जाते हैं लेकिन उक्त निष्क्रिय गोपाल शीत गृह का मैनेजर- सिंह को लोगों
के जान की कोई परवाह नहीं है उक्त वजह से लोगो के जान-माल की सुरक्षा हेतु उक्त
वार्ड के पार्षद सपन महतो ने समाचार के माध्यम से तहसीलदार व एस.डी.एम साहब को अवगत
कराते हुए उक्त दिशा में तत्काल कार्यवाही की मांग किया है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment