कोरिया जिला के अंतर्गत
मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्र० 03 के वार्ड पार्षद सपन महतो के द्वारा वार्ड न० 03 में निवासरत
दलित एवं अन्य जो बुनियादी सुविधाओ से वंचित हो रहे कारण की उक्त वार्ड में वर्षो
से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य जातिवाद या किसी राजनितिक दबाव की वजह से नहीं
कराये जाने से परेसान होकर उक्त वार्ड की समस्यों से अवगत कराते हुए सपन महतो ने दिनांक
27/07/2020 को मनेन्द्रगढ़ दौरे में आये मनेन्द्रगढ़ विधायक मा० डॉ. विनय जायसवाल को
लिखित रूप में ज्ञापन देकर उक्त वार्ड की जटिल समस्या के निदान कराये जाने आग्रह
करते हुए बताया की भु०पु० वार्ड क्र०03 के पार्षद डॉ० स्नेहलता
सोनकर, राजकृष्ण महतो, श्रीमती गीता पासी उक्त तीनो के द्वारा अपने-अपने कार्यकाल में पक्की सड़क एवं
नाली निर्माण कराने का प्रयास किया गया था । लेकिन उक्त वार्ड के निवासी बाबु दत्ता के द्वारा अपनी भूमि बता कर क्रमवार
विवाद खड़ा कर रोड और नाली नहीं बनाने दिया जबकि उक्त भूमि जिसको वह अपनी भूमि बता
कर बखेड़ा खड़ा करता है उक्त भूमि एक गोंड आदिवासी फुलकुंवर पति० स्व० अमर सिंह,नारायण सिंह,जगदीश सिंह की
है उक्त सम्बन्ध में सपन महतो के द्वारा क्रमवार अनुविभागीय अधिकारी (रा०)
मनेन्द्रगढ़, कलेक्टर कोरिया, अध्यक्ष नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ एवं मु०न०पा० अधि०
मनेन्द्रगढ़ के समक्ष दिनांक 16/06/2020 को आवेदन प्रस्तुत किया था इसके पश्चात पुनः
मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के समक्ष दिनांक 19.06.2020 को भूमि स्वामी
के सहमति शपथ पत्र बी-1 खसरा, नक़्शे की कॉपी संलग्न कर आवेदन प्रस्तुत किया
गया | किन्तु आज दिनांक तक उक्त जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा समस्या को दरकिनार
कर उक्त दिशा में कोई पहल नहीं की गयी तथा वर्तमान में वार्ड पार्षद सपन महतो को
उक्त व्यक्ति बाबु दत्ता एवं गुरु दत्ता के द्वारा आये दिन मरवाने की
धमकी देकर बोला जाता है की देखते है तू कैसे रोड और नाली बनवाता है छत्तीसगढ़ में
हमारी सरकार है हम लोग सभी अधिकारियो को खरीद लेंगे इस प्रकार से दी गयी धमकियों से
विधायक महोदय को अवगत कराते हुए वार्ड क्र० 03 में रोड और नाली निर्माण नहीं कराये जाने पर वार्डवासियों
सहित अन्न जल त्याग कर भूख हड़ताल में बैठने की बात कहते हुए यह भी कहा है की उक्त दौरान
अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़
शासन की होगी। साथ ही मा० मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास
मंत्री मा० डॉ. शिवकुमार डहरिया को भी पत्र लिखा है
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment