Your Ad Here!

18वी वि.भा.र वाहनी छ.स. बल के द्वारा पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए वृक्षा रोपण किया गया ...


मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत चैनपुर में स्थित 18वी वि.भा.र वाहनी छ.स. बल के द्वारा पर्यावरण को विशेष ध्यान रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठा कर आज दिनांक 28/07/2020 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुख रुप से सेनानी श्री एस.आर भगत, श्रीमती सहायक सेनानी सोनिया उके, श्री अशोक कुमार धुर्वे प्लाटून कमांडर, देव नारायण सिंह प्लाटून कमांडर, उदय करण सिंह प्लाटून कमांडर, आदेश कुमार दोहरे प्लाटून कमांडर, राम नरेश वर्मा प्लाटून कमांडर, जगमोहन दास प्लाटून कमांडर एवं अन्य बटालियन कर्मचारी गण तथा बटालियन परिवार के नन्हे बच्चों एवं महिलाएं भी उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारियो के साथ मिल कर साल,सागौन,आम,नीम,पपीता आदि अन्य फलदार पौधे लगाए गए एवं साथ ही स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जवानों को तनाव मुक्त जीवन जीने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश और मार्गदर्शन सेनानी श्री एस.आर भगत, सहायक सेनानी श्रीमती सोनिया उके जी के द्वारा दिया गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी तथा कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्य महिलाएं व नन्हे बच्चों से वार्तालाप की गई वही बटालियन परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु आवश्यक सलाह एवं सुझाव हेतु आमंत्रित किये गये तथा उचित भूमिका उत्तरदायित्व निभाने की गुजारिस की गई महिला एवं बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके हितार्थ के संबंध में कार्यक्रम बनाए गए सभी अधिकारी कर्मचारियों को उच्च स्तरीय अनुशासन बनाए रखने तथा जनता के साथ सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार करने एवं ऐसा कोई कृत्य नहीं करने की समझाइश दी गई जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती हो और समय-समय पर जवानों को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनमें नई ऊर्जा शक्ति और साहस भरने रूपरेखा तैयार किया गया संकल्प के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया


  • यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment