LED TV का चोरी कर ग्राहक की तलास कर रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार
कोरिया जिला
अंतर्गत थाना चरचा में दिनाँक 18.07.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में थाना चरचा के अप.क्र.68/21 धारा 457,380
भादवि0 के प्रार्थी मुंशी केंवट पिता रामअधीन केंवट उम्र 50 वर्ष निवासी महाराणा
प्रताप कालोनी चरचा द्वारा दिनांक 03.06.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
प्रकरण में कायमी पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लगातार माल
मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी जो आज दिनांक 18.07.21 को मुखबीर द्वारा सूचना
मिला कि चरचा में एक व्यक्ति सनसुई कंपनी का LED TV बिक्री करने हेतु
ग्राहक की तलाश कर रहा है, जो मुखबीर की सूचना पर हमराह स्टाफ के तत्काल
रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर उसी हुलिया के व्यक्ति को चरचा टाउन से
घेराबंदी कर पकड़ा गया जो संदेही से पूछताछ
करने पर अपना नाम राहुल सिंह पिता स्व. चंद्रबली सिंह उम्र 22 वर्ष हा.मु. बनखेता
बांधपारा में रहना बताया जो संदेही आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर
विवेकानन्द कालोनी से दिनांक 02-03.06.2021 के रात्रि ताला तोडकर LED TV चोरी करना बताया। जो आरोपी के मेमोरण्डम कथनानुसार एक नग
सनसुई LED TV कीमती करीब 16,000 रूपये का बरामद किया गया।
आरोपी को गिर0 कर माननीय न्यायालय बैकुन्ठपुर में पेश किया गया जो माननीय न्यायालय
द्वारा आरोपी का जेल वांरट बनने पर आरोपी को जिला जेल बैकुन्ठपुर दाखिल कराया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 अनिल कुमार साहू, सउनि. सत्येन्द्र सिंह, प्र.आर.391 बिपिन कुमार मिंज, आर.632 शंभु यादव, आर.354 अमित त्रिपाठी, आर.536 सागर लाल केंवट, आर. 241 भगत सिंह, सैनिक 23 सतीष सिंह, सै.283 विकास सिंह, सै.70 जुपेन्द्र का महत्वूपर्ण योगदान रहा।
- आरोपी - राहुल सिंह पिता स्व. चंद्रबली सिंह गोंड़ उम्र 22 वर्ष सा0 रामनगर थाना राजनगर जिला अनुपपुर (म.प्र.) हा.मु. बनखेता बांधपारा थाना चरचा जिला कोरिया (छ.ग.)
- गिरफ्तारी दिनाँक 18.07.2021
0 comments:
Post a Comment