नगर पालिका परिषद बैठक में उपजे विवाद के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लगाए नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप... प्रेस वार्ता कर दी आंदोलन की चेतावनी...
- उक्त मांगे इस प्रकार से है
2- गौठान में लाखों के खर्च के बाद भी योजना का लाभ नहीं
3- नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर
4- घटिया निर्माण कार्य चल रहा
5- उक्त सभी की जांच कर कार्यवाही की मांग
6- नहीं तो होगा 1 सप्ताह के भीतर होगा उग्र आंदोलन जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
7- महिला मंडल सफाई विभाग में लगे पुराने गेट को हटाकर नया गेट लगाया गया साथ ही सूत्रों से यह बात पता चला जो पुराने गेट है व अध्यक्ष महोदय के निजी फार्म हाउस में लगा है जो अपराध की श्रेणी में आता है
8- इसी तरह नगरपालिका की जेसीबी मशीन जो कुछ खराब तो थी उसे लगभग 5 लाख की लागत से सुधर वाया गया उसके बाद उसे उनके निजी फार्म हाउस में उपयोग में लिया गया उसके बाद जेसीबी फिर से खराब पड़ी हुई है एवं जेसीबी मशीन को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया जिसकी भी जांच होनी चाहिए
9-1.5 करोड़ रुपए ड् यबिलर पोल का टेंडर अपने चहेते ठेकेदार को दिया गया है इसकी जानकारी किसी भी पार्षद गण को नहीं है परिषद में जब इस बारे में जानकारी चाही गई तो श्रीमती अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहा गया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है
10- नगर पालिका परिषद
में साधारण मरम्मत कार्य हेतु 12लाख 40,000
रुपए प्रतिदिन 3 माह में आता है परंतु इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी
अध्यक्ष महोदय नहीं देती ।नगर पालिका मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद भ्रष्टाचार का
गढ़ बन चुका है अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिकांश जानकारी को छिपा कर रखा जाता है बहुत
ही सार्वजनिक मुद्दों पर भी पार्षद को जानकारी नहीं दी जाती जबकि पार्षद
जनप्रतिनिधि हैं।
0 comments:
Post a Comment