नगर पंचायत खोंगापानी तरस रहा सफाई व्यवस्था को आखिरकार जिम्मेदार कौन...
हम आपको बता दें
कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर सोनहत क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत
खोगापानी के बी.सीम वार्ड क्रमांक 14 मे सफाई कार्य व्यवस्था ना होने से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है कारण कि
उक्त सफाई व्यवस्था की ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान ना दिए जाने के कारण से उक्त
सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जिससे नगर पंचायत पर उठ रहे कई प्रकार के
सवालिया निशान कोविड-19 महामारी के दौर
में सफाई व्यवस्था ना होने की वजह से वार्ड वासी हो सकते हैं किसी बड़ी बीमारी के
शिकार सूत्र यह भी बताते हैं कि सिर्फ रोड की सफाई व्यवस्था कर अपना पल्ला नगर
पंचायत कर्मचारियों के द्वारा झाड़ लिया जाता है तथा कॉलोनियों की सफाई ना कर
दुर्गंध भरे वातावरण में वार्ड वासियों एवं कॉलोनी वासियों को छोड़ा जाता है अब
देखना यह होगा कि कब तक उक्त जनप्रतिनिधियों के कानों में जू रेगती है और उक्त
सफाई व्यवस्था कार्य को दुरुस्त किया जाता
है कुछ वार्ड वासियों के द्वारा अपना नाम
ना बताने की शर्त पर न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि उक्त वार्ड पार्षद के द्वारा
कई बार शिकायत करने के बावजूद कहा जाता है कि नगर पंचायत में जाकर शिकायत करो या
फिर जो कचरा फेंकते हैं उन्हें मना करो
0 comments:
Post a Comment