भाजपा मछुवारा प्रकोष्ट की जिला कार्यकरणी की बैठक सम्पन... भाजपा जिला संयोजक आनंद ताम्रकार की अध्यक्षता में हुई बैठक
भारतीय
जनता पार्टी मछुआरा प्रकोष्ठ जिला कोरिया की प्रथम कार्यसमिति की बैठक मनेंद्रगढ़, जिला- कोरिया में सम्पन्न हुई।
जिला मछुआरा प्रकोष्ठ की बैठक में मछुआरा समाज से जुड़ी हुई केंद्र की योजनाओं की
जानकारी एवं मछुआरा प्रकोष्ठ के भविष्य की रणनीति व मछुआरा समाज के अधिक से अधिक
लोगों को जोड़ने तथा उनके समस्याओं से अवगत होने के लिए मछुआरा प्रकोष्ठ के
पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई ताकि भारतीय जनता पार्टी के संगठन के साथ कदम से
कदम मिलाकर भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ भी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछले दो साल से करोना महामारी के
दौरान मछुआरा समाज के लिए कोई भी सकारात्मक कार्य नहीं किया गया ना ही उन्हें किसी
प्रकार का आर्थिक सहयोग दिया गया। जिससे उनकी स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। केंद्र
की भाजपा सरकार की नीति को कुछ कांग्रेसी नेता कांग्रेस की नीति बता कर गुमराह
करने का प्रयास कर रहे है । ऐसे में भाजपा मछुवारा प्रकोष्ट की जिम्मेदारी और भी
बड जाती है कि हमारे मछुवारा भाइयों को सही जानकारी दे । इस संबंध में जिला कोरिया
भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ आंदोलन करने के लिए तत्पर है एवं बहुत जल्द इस संबंध में
कलेक्टर कोरिया को समस्त समस्याओं के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने एवं मिलने
जाएगा । बैठक में जिले के सभी 16 विकासखंड से मछुआरा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी
उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
श्री अनिल केसरवानी जी,जिला
कोरिया उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र राणा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री
समीउद्दीन सिद्दीकी जी, जिला
कोषाध्यक्ष श्री राहुल सिंह जी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री अंकुर जैन जी, किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष श्री
आशीष मजूमदार की गरिमा में उपस्थिति रही ।
मंडल मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष श्री
धर्मेंद्र पटवा जी,मंडल
उपाध्यक्ष श्री प्रमोद बंसल जी, विधि प्रकोष्ठ जिलासंयोजक श्री
संजय सिंदवानी जी,अ. सँ.
मो. जिला मंत्री श्री सौरभ जैन जी उपस्थित रहे। मछुआरा प्रकोष्ठ से सह संयोजक
मुन्ना तिवारी, धर्मेंद्र
सिंह, रामकुमार
साहू, कार्यालय
प्रमुख अभिषेक काशी,मत्तू
केवट, सोशल
मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव, तीरथ बंसल, जिला कार्यसमिति सदस्य देवदत्त यादव, अनिल बर्मन, हीरालाल रजक, कोकेन प्रसाद केवट, सूरज यादव, जीतू खटीक, देवचरन महंत, भूषण दास गौटिया उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment