सीमेंट मिली हवा...साँस लेने को हो रहे लोग मजबूर... नहीं होती कार्यवाही... आंखिर जिम्मेदार कौन...
कोरिया जिला अंतर्गत मनेन्द्रगढ़
मार्केट के अंदर राधाकिशन किराना दुकान के बाजू से सब्जी मंडी सहित नगर पालिका परिषद्
को आने-जाने वाली सड़क पर हरदम जाम लगा रहने के कारण से लोगों को उक्त मार्ग से
आवागमन करने में काफी तकलीफे होती है| जिस संबंध में सूत्र बताते हैं कि उक्त
मार्ग पर अक्सर सीमेंट,छड़ और आर.सी.सी सीट आदि से भरी ट्रके कई घंटे तक खड़ी रहती
है जिससे सीमेंट अनलोडिंग का कार्य होता है तथा उक्त सीमेंट के डस्ट उड़ने से उक्त
मर्ग के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को अस्थमा (दमा) जैसी प्राण घातक बीमारी होने
की संभावना बनी हुई हैं| वहीं उक्त मार्ग से अक्सर गुजरने वाले लोग भी उक्त सीमेंट
डस्ट की चपेट में आते ही उन्हें सर्दी जैसी एलर्जी हरदम बनी रहती है सूत्र यह भी
बताते हैं कि उक्त सीमेंट छड़ और आर.सी.सी सीट का गोदाम जो रिहायसी क्षेत्र से दूर
होना चाहिए लेकिन दूर में गोदाम न खोल कर उक्त व्यवशायी के द्वारा रिहायशी क्षेत्र
में सीमेंट लोडिंग-अनलोडिंग करा वही रखा जाता है| किंतु नगर प्रशासन और स्वास्थ्य
अमला सहित पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं
किए जाने की वजह से लोग सीमेंट मिली हवा सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं उक्त वजह
से परेशान हो रहे लोगो द्वारा समाचार के माध्यम से उक्त दिशा में कार्यवाही की
मांग की गई है | अब देखना ये हैं की उक्त दिशा में संबंधितो के द्वारा कार्यवाही की
जाती हैं या फिर उक्त प्रकरण को ठन्डे बस्ते में डाल कर लोगो के जीवन से खिलवाड़
कराते रहेंगे |
0 comments:
Post a Comment