एनएसयूआई के पहल पर, पूर्व नपाध्यक्ष ने छात्रों को उपलब्ध कराई निःशुल्क उत्तर पुस्तिका
मनेन्द्रगढ़: ग्रामीण अंचल के छात्रों को उत्तर पुस्तिका के लिए भटकते देख मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता राजकुमार केशरवानी अपनी ओर से ग्रामीण अंचल के सैकड़ों छात्रों को उत्तर पुस्तिका सोमवार को शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में उपलब्ध करवाई। उक्त अवसर पर राजकुमार केशरवानी ने कहा कि कोई भी परीक्षा देने से वंचित न रहे इसके लिए उनके द्वारा यह पहल की गई है। कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों के लिए ऑनलाइन परीक्षा में उत्तरपुस्तिका और लिफाफा का अतिरिक्त भार न पड़े इसके लिए छात्रों को उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करवाने की वीड़ा उन्होंने उठाया हैं। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष झगराखंड ओमप्रकाश विश्वकर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लेदरी विष्णु दास, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा, जिला महासचिव सैफ अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष वसीम मंसूरी, जिला सचिव अतुल द्विवेदी, संभाग संयोजकमेहुल यादव, जिल्ला सचिव सुमित जायसवाल, ब्लाक उपाध्यक्ष आदित्य सिंह, ब्लाक महासचिव राहुल चौधरी, ब्लाक सचिव दिव्यांशु राठौर सहित काफी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
पहल
• एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ कालेज पहुंचकर किया वितरित
•हमारा उद्देश्य एक भी छात्र परीक्षा से न रहे वंचित
- जारी किया हेल्प लाइन नंबर
छात्र राजनीति से
नगरपालिका अध्यक्ष तक का सफर तय करने वाले पूर्व में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके
पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने इस दौरान कहा कि किसी भी छात्र को
उत्तरपुस्तिका के लिए भटकने की जरुरत नहीं है। जिन्हें भी उत्तरपुस्तिका की जरुरत
हो वो एनएसयूआई के पदाधिकारियों के माध्यम से पुष्तिका प्राप्त कर सकते हैं।
- उत्तरपुस्तिका वितरण में NSUI जिलाध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने संभाली कमान।
NSUI की टीम को पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी का मिल रहा भरपूर सहयोग। NSUI जिलाध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा एवं NSUI टीम में उत्तरपुस्तिका वितरण करने में अपने साथियों के साथ हर ज़रूरतमंद छात्रों तक उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराने में पूरी निष्ठा से छात्रों की मदद करने तैनात है। पूछे जाने में स्वप्निल सिन्हा ने बताया कि जैसे ही हमने निःशुल्क उत्तरपुस्तिका वितरण का कार्य करना शुरू किया बहुत से ऐसे छात्र सामने आये जिन्हें उत्तरपुस्तिका नहीं उपलब्ध हो पा रहा था और ऐसे में लगातार छात्रों के फ़ोन हमे प्राप्त हो रहे हैं और हमारी पूरी कोशिश रहेगी की कोई भी छात्र उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने में वंचित न रह जाये इसलिए NSUI अपने साथियों के साथ छात्रहित में दृढ संकल्प के साथ मैदान में खड़ी है साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिका वितरण में पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी जी का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसकी वजह से हमे छात्रों तक उत्तरपुस्तिका वितरण करने में काफी मदद मिल रही है जिसका हम बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं।
0 comments:
Post a Comment