पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह पहुंचे जनकपुर... व्यापारी संघ के साथ की बैठक... कई मुद्दों पर हुई चर्चाएं...
दिनांक 8 जुलाई 2021 को कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिले के जनकपुर थाना पहुंचकर का निरीक्षण किए फिर दोपहर 3:00 बजे से स्थानीय लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक किया। बैठक मे उन्होने पुलिस स्टाप के तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उदेश्य होना चाहिए कि लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को जाने और उनकी समस्याओं को त्वरित हल करें। साथ ही उन्होने कहा कि अपराध को रोकने व नगर की सुरक्षा के लिए मुख्य चौक चौराहों पर सीसी टीवी लगवाया जाएगा, व्यापारियों को भी सुरक्षा की दृष्टि से अपने अपने दुकानो के सामने सीसी टीवी कैमरा लगाने की सलाह दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से कई मुद्दे पर चर्चा कर समस्याओं को सुना और जल्द निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। वही बैठक मे उपस्थित विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह ने क्षेत्र मे नशीला सिरप एवं अन्य नशे से सम्बंधित मादक पदार्थों की तस्करी बहुतायत मे होने की जानकारी देते हुए इसे रोकने की मांग कि।और क्षेत्र मे 20 से 25 वर्ष के लोगो मे आत्म हत्या की घटना ज्यादा हो रही है जिसके लिए ग्रामीण स्तर में शिविर लगा कर लोगो को समझाइश देने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गुरूवार को केल्हारी थाना का निरीक्षण करने के बाद जनकपुर थाना कोटाडोल थाना का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि आज के परिवेश में शोशल पुलसिंग की आवश्यकता है जिसके अंतर्गत समाज के सभी वर्ग का पुलिस के साथ सामंजस्य हो जिससे कि अपराध पर लगाम लग सके, बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह, प्रभात सिंह, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, दुर्गा वर्मा, विष्णु गुप्ता , संदीप गुप्ता अमित गुप्ता मनोज शर्मा संजीव गुप्ता देवेन्द्र पाण्डेय, रजनीश श्रीवास्तव सहित थाना प्रभारी जनकपुर जवाहरलाल गायकवाड़ सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment