दो मोटरसायकल की आपस में भिड़ात... एक की हालत गंभीर,एक को किया जिला चिकित्सालय रेफर...
कोरिया जिला के जनकपुर का मामला जहां आज दो मोटरसायकल की भिड़ात आमने सामने हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर अपनी सगी बहन कुसुम को लेकर बाइक से जनकपुर आ रहा था। तभी जनकपुर के डीपो और गजमहरा नाला के बीच जनकपुर से आती हुई एक बाइक ने सामने से ठोक दिया। जहां एक बाइक में सगे भाई और बहन थे रामेश्वर और कुसुम जिनके पिता का नाम धनपत है जो दुघासी के है।वहीं दूसरी बाइक में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जहां दोनों बाइक सवारों को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार चालू है। जहां तीन की स्थिति ठीक है वही रामेश्वर के गंभीर चोट लगने के कारण उसे जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के लिए रेफर किया गया है।
0 comments:
Post a Comment