सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने वनांचल क्षेत्र भरतपुर को दी 7 करोड़ 18 लाख के विकास कार्यो की सौगात... साथ ही किया टीकाकरण के लिए प्रेरित...
सविप्रा उपाध्यक्ष
व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर अपने विधानसभा
क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर पहुचे जहां पर उन्होंने अपने
प्रवास के पहले दिन विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रख कर भूमिपूजन कर 7 करोड़ 18 लाख रुपये की सौगात दी | साथ ही सम्बंधित
ग्रामो में लोगो की समस्याओं को सुन उसका निराकरण किया | अपने दौरे के दौरान
विधायक श्री कमरो ग्राम पंचायत खितौली पहु॑चकर इंद्रभान सिंह घर से सखसेन घर
तक बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 5 लाख का भूमिपूजन किया खतौली ग्राम में
विधायक ने लोगो की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण भी किया। इसी के उपरांत विधायक
ग्राम पंचायत बहरासी पहुचे जहां उन्होंने हायर सेकंडरी स्कूल पहुँच मार्ग
हेतु सीसी सड़क निर्माण लागत राशि 13 लाख 84
हजार का भूमिपूजन
किया, ग्राम पंचायत बहरासी में ही सोलर आधारित
पाईप लाईन विस्तार-5
करोड़ 51 हजार 68 हजार का भी भूमिपूजन कर लोगो की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया।
ग्राम पंचायत कुवारपुर में पेयजल व्यवस्था हेतु(रेट्रोफिटिंग योजना)-60 लाख 12 हजार और ग्राम पंचायत गढ़वार में 2 नग पुलिया निर्माण कार्य-4 लाख का भूमिपूजन किया। विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत माड़ीसरई में
पेयजल व्यवस्था हेतु(रेट्रोफिटिंग योजना)-63 लाख 80
हजार एवं सीसी सड़क
निर्माण कार्य-10
लाख 35 हजार का भूमिपूजन किया ,ग्राम पंचायत डोम्हरा में सीसी सड़क
निर्माण कार्य-9
लाख 56 हजार का भूमिपूजन कर लोगो से उनकी
समस्याएं सुनी कई समस्याओं का मौके पर त्वरित निराकरण किया और अधिकारियों को
आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक गुलाब कमरो ने शाम को विश्रामगृह जनकपुर में
आमजनों से मुलाकात कर व प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं व
अन्य जन हित से जुड़े मुद्दों पर आवश्यक निर्देश दिए |
सरगुजा विकास
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों में बहरासी स्कूल परिसर
में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने व पर्यावरण को संरक्षित करने
हेतु प्रेरित किया | उन्होंने कहा कि वृक्षों को लगाने तक की ही अपनी जिम्मेदारी
ना समझी जाए बल्कि वृक्षों को संरक्षित कर उनकी देखभाल कर बड़ा कर बचाया जाए तभी
वृक्षारोपण कार्य सार्थक होगा वृक्षों से ही मानव जीवन जुड़ा हुआ है |
डायवर्शन का किया निरीक्षण
0 comments:
Post a Comment