Your Ad Here!

प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 40 लाख रूपये की राशि मंजूर

प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 40 लाख रूपये की राशि मंजूर



प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 40 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। जिसमें तहसील भरतपुर के ग्राम जनुवा के अखिलेश की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस पिंकी अगरिया, ग्राम बडगांवकला की तिवारी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रंगलाल एवं सीता की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस छोटेलाल, ग्राम चरखर की देवमति की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामराज, ग्राम च्यूल के जयप्रताप की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस जेल सिंह एवं ग्राम रूसनी के सुब्बाराम की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रनिया के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि शामिल है। इसी तरह ग्राम कुंवारी के रामसाय की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस बैशखिया, ग्राम सोनवाही के लालजी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस गयाराम तथा तहसील केल्हारी के ग्राम रतौरा की पुष्पांजली की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस अजमेर सिंह एवं तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना के अभय की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस अशोक पाण्डेय के लिए भी 4-4 लाख रूपये की राशि शामिल है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment