Your Ad Here!

विकासखण्ड जनकपुर, खड़गवां, सोनहत एवं बैकुण्ठपुर में डीडीटी का छिडकाव दो चक्रों में 16 जून से

विकासखण्ड जनकपुर, खड़गवां, सोनहत एवं बैकुण्ठपुर में डीडीटी का छिडकाव दो चक्रों में 16 जून से

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड जनकपुर, खड़गवां, सोनहत एवं बैकुण्ठपुर में अत्यंत जोखिम वाले क्षेत्रों में 2 एपीआई से उपर के सभी ग्रामों में 50 प्रतिशत डीडीटी का छिडकाव दो चक्रों में किया जायेगा। प्रथम चक्र दिनांक 16 जून से 30 अगस्त 2021 तक एवं द्वितीय चक्र में 75 दिवस दिनांक 1 सितंबर से 15 नवंबर तक किया जायेगा। इस हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत मितानिनों, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सेक्टर पर्यवेक्षकों तथा सेक्टर डाक्टरों को छडकाव दल के साथ संबंधित क्षेत्रों में छिडकाव कराने हेतु निर्देशित करने के लिए विकासखण्ड जनकपुर, खड़गवां, सोनहत एवं बैकुण्ठपुर के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment