पशुओं में संक्रामक रोगों गलघोंटू (एचएस) एवं एकटॅंगिया (बीक्यू) बीमारी का 31.07.2021 तक किया जा रहा है निःशुल्क टीकाकरण
पशु चिकित्सा सेवायें के उपसंचालक ने बताया कि पशुधन विकास विभाग कोरिया द्वारा पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु गलघोंटू (एचएस) एवं एकटॅंगिया (बीक्यू) बीमारी का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के साथ-साथ पशुओं में ‘‘ईयर टैग’’ भी लगवाया जा रहा है। इस कार्य हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में टीकाकरण दलों का गठन किया जाकर कार्य कराया जा रहा है। जिले में टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो दिनाॅंक 31 जुलाई 2021 तक चलेगा।
जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर पशु रोग नियंत्रण हेतु कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला स्तर पर डाॅ0 जे0पी0 कॅंवर, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, मोबाइल नम्बर 9977238784 कण्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी तरह विकासखण्ड स्तर के लिए बैकुण्ठपुर हेतु डाॅ0 राकेश कुमार, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाइल नम्बर 9425256745, सोनहत हेतु डाॅ0 आर0एस0एस0 चन्दे, प0चि0स0शल्यज्ञ मोबाइल नम्बर 8103446721, भरतपुर हेतु डाॅ0 एम0बी0 सिंह, प0चि0स0शल्यज्ञ मोबाइल नम्बर 9131634142, मनेन्द्रगढ़ हेतु डाॅ0 व्ही0के0 भारद्वाज, प0चि0स0शल्यज्ञ मोबाइल नम्बर 8120980130 एवं खड़गवाॅं हेतु डाॅ0 निहारिका सिंह, प0चि0स0शल्यज्ञ मोबाइल नम्बर 9770367160 कण्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी होंगे। उन्होंने सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि अपने पशुओं का शत्-प्रतिशत टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग पूर्ण करवायें तथा क्षेत्र के पशुओं में संक्रामक बीमारी फैलने की जानकारी मिलने पर कण्ट्रोल रूम अधिकारी को उनके मोबाइल नम्बर पर तत्काल सूचित करें।
0 comments:
Post a Comment