Your Ad Here!

मिथुन चक्रवर्ती के दीवाने ऑटो चालक ने... केक काटकर मनाया उनका जन्मदिन

मिथुन चक्रवर्ती के दीवाने ऑटो चालक ने... केक काटकर मनाया उनका जन्मदिन

रायपुर के कृष्णा नायक को मिथुन कृष्णा के नाम से भी लोग जानते हैं। पेशे से ऑटो चलाने वाले कृष्णा के लिए सब कुछ बॉलीवुड मिथुन चक्रवर्ती ही हैं। इनके ऑटो में जहां नजर जाएगी मिथुन चक्रवर्ती ही नजर आएंगे। घर पर हर दीवार पर मिथुन की ही तस्वीरें हैं। 16 जून बुधवार को अपने घर के बच्चों के साथ मिलकर कृष्णा ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन भी सेलीब्रेट किया। कृष्णा ने बताया कि इस बार लॉकडाउन की वजह से उसकी माली हालत ठीक नहीं थी। इसलिए छोटा केक लेकर ही जन्मदिन मनाया। पिछले साल केक भी बड़ा था और घर मिथुन चक्रवर्ती के जन्मदिन की पार्टी भी बड़ी थी। रायपुर के WRS कॉलोनी की बस्ती में रहने वाले कृष्णा को मिथुन के स्टाइल में ही रहना, कपड़े पहनना, हेयर स्टाइल रखना बेहद पसंद है। मिथुन ने अपनी हिट फिल्मों में जो कपड़े पहने हैं, वैसे ही कपड़े कृष्णा ने सिलवा रखे हैं। मिथुन की तस्वीर लेकर पहुंच जाया करते थे दर्जी की दुकान पर हू ब हू उसी डिजाइन के पेंट और शर्ट सिलवा लेते हैं। लाल, पीले और सफेद रंग के ऐसे ही खास ड्रेस कृष्णा के पास हैं। मिथुन की ही स्टाइल में तस्वीरें खिंचवाते हैं। घर की दीवार पर जितनी तस्वीरें कृष्णा के घर वालों और भगवान की नहीं उससे कहीं ज्यादा एक्टर मिथुन की हैं।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment