Your Ad Here!

काष्ठागार बैरियर में तैनात 18वीं बटालियन के जवान के द्वारा अंतरराजीय सीमा से आए हुए जरूरतमंद प्रवासियों को मुहैया कराया जा रहा बिस्किट, पानी अन्य सुविधाएं......

काष्ठागार बैरियर में तैनात 18वीं बटालियन के जवान के द्वारा अंतरराजीय सीमा से आए हुए जरूरतमंद प्रवासियों को मुहैया कराया जा रहा बिस्किटपानी अन्य सुविधाएं...... 

 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

हम आपको बता दें कि 18वीं बटालियन के जवान अंकु सिंह के द्वारा स्थानीय काष्ठागार बैरियर पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए नि:शुल्क अंतरराजीय सीमा से आए हुए लोगों को बिस्किट, पानी एवं जो बाहर से आए हुए हैं जिनके पास कोई साधन व्यवस्था नहीं है उनको साधन की व्यवस्था करा उनके ग्रहग्राम भेजने की व्यवस्था कराई जा रही है जिसकी चारों ओर हो रही भरी पूरी प्रशंसा.....



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment