Your Ad Here!

खाद्य तेलों की कालाबाजारियो के विरोध किस दबाव में कार्यवाही नहीं कर पा रहे शासन के नुमाइंदे

खाद्य तेलों की कालाबाजारियो के विरोध किस दबाव में कार्यवाही नहीं कर पा रहे शासन के नुमाइंदे 

हम आपको बता दें कि विगत दिनों मनेन्द्रगढ़ SDM नयनतारा सिंह तोमर ने अपनी संयुक्त टीम सहित ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत मनेन्द्रगढ़ में संचालित मनीष मेडिकल स्टोर के संचालक को 254/- रूपये के सैनेटाइजार को 1700/- रूपये  में बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ कर 20 हजार जुर्माना सहित उक्त मेडिकल स्टोर को सील करा कर सुर्खियों में बनी रही लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन का हवाला देकर किराना व्यापारियों द्वारा 95 से 100 रूपये लीटर मूल्य के खाद्य तेलों को सीधे 170/- - 180/- रूपये लीटर तक धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है किंतु उक्त दिशा में शासन के नुमाइंदों को सांप सूंघ गया है या फिर किसी नेता के दबाव में आकर ट्रांसफर के डर से उक्त कालाबाजारियो के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किए जाने से इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं जबकि मनीष मेडिकल स्टोर में की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की तरह लॉकडाउन के पूर्व एवं लॉकडाउन अवधि में खरीदे गए खाद्य तेलों के मूल्यों की जांच करनी चाहिए लेकिन नहीं किए जाने की वजह से ही आज इस हाथी की तरह बड़ी महंगाई के बोझ तले गरीब तबके के लोग दबते ही जा रहे हैं जिन्हें खाद्य तेल तक नसीब नहीं हो पा रहा आखिर जिम्मेदार कौन है|

  • संपादक की कलम से ✍✍✍

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment