कलेक्टर कोरिया ने देशी - विदेशी मदिरा दुकानों...के संचालन हेतु समय में किया फेर बदल
कोरिया कलेक्टर एस.एन. राठौर द्वारा कोविड-19 में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिले के समस्त 23 देशी- विदेशी व कंपोजिट मंदिरा दुकानों को अग्रिम आदेश तक पर्यंत शर्तों के अधीन खोलने हेतु निर्देशित किया गया है | जिसमे उक्त मंदिरा दुकानों के संचालन हेतु निर्धारित समय प्रातः 9:00 बजे से मध्य रात्रि 8:00 बजे तक किया गया है | वही किसी भी दशा में ग्राहक को विक्रय की जाने वाली मंदिरा की मात्रा 5000 मि.ली. से अधिक नहीं होगी तथा उक्त लॉकडाउन अवधि में कोरोना जैसी महामारी की चेन तोड़ने हेतु उक्त मंदिरा दुकानों में एक समय पर 5 ग्राहकों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी | तथा 2 ग्राहकों के बीच की दूरी करीब 6 फीट होगी | उक्त व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक बैरिकेडिंग एवं माइंड पावर की नियुक्ति की व्यवस्था भी की जाएगी | एवं उक्त मदिरा दुकानों के भीतर भी एक समय में 5 से अधिक लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा | व उक्त मंदिरा दुकान के अंदर बेसमेंट कर्मी जो सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए माक्स , दस्ताना आदि पहनकर समय-समय पर दुकान का ठीक तरीके से सैनिटाइज करते हुए | उक्त मंदिरा का विक्रय करना सुनिश्चित करेंगे | इसके अतिरिक्त CSMCL प्लेसमेंट कर्मियों को शॉपिंग के द्वारा दिशा निर्देश कोविड - 19 संक्रमण की रोक थाम हेतु समय-समय पर प्रसारित नियमों का पूर्ण रुप से पालन करना सुनिश्चित होगा |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment