Your Ad Here!

ताना मार ससुराल में खाते हो कहना एक बुजुर्ग...को पड़ा बड़ा भारी आक्रोशित हो युवक ने डंडे से मार उतारा मौत के घाट

ताना मार ससुराल में खाते हो कहना एक बुजुर्ग...को पड़ा बड़ा भारी आक्रोशित हो युवक ने डंडे से मार उतारा मौत के घाट

रायगढ़ जिला के कापू थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां एक वृद्ध व्यक्ति को डंडे से ताबडतोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया । वही उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 302 का अपराध दर्ज कर कापू पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।  उक्त मामले के संबंध में पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिनांक 5 /04/2021 की रात करीब 8 बजे उक्त मृतक सुधु कोरवा उम्र करीब 65 वर्ष जो भोजन करने के पश्चात् घर के आंगन में खाट पर सो रहा था । उक्त दौरान मोहब्बत चौहान नामक व्यक्ति आ धमका और उक्त दोनों के बीच बड़ी कहासुनी हो गई । के पश्चात् क्रोधित होकर उक्त आरोपी ने वही बाजू में पड़े डंडे से उक्त सुधु कोरवा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया | उक्त वजह से उक्त सुधु कोरवा के सिर से रक्त की धार बहने लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया । जानकारी अनुसार उक्त पूरा मामला जो रुआँफुल बरमूडा मोहल्ले का है | जहां उक्त मृतक सुधु कोरवा अपनी पत्नी के छोड़ जाने के पश्चात् से वह अकेला रहता था । जहां उसका ससुराल होने के कारण से उक्त आरोपी मोहब्बत चौहान निवासी डारभौना जो महुआ बीनने हेतु आया था । की उक्त दौरान मृतक सुधु कोरवा ने उक्त आरोपी को बड़ा टंट कसते हुए कहा कि तुम ससुराल में रहकर ससुराल का खाना - खाकर यही पड़े हो | जिससे बड़ा क्रोधित होकर उक्त आरोपी ने उक्त वृद्ध व्यक्ति की डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया । पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त मृतक सुधु कोरवा जो उक्त आरोपी मोहब्बत चौहान की सास का पहला पति था | तथा उक्त घटना के पश्चात् सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही के तहत उक्त आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेकर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर उसे भेजा दिया गया है ।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment