बीच रास्ते में गाड़ी रोक वाहन चालक की आँखों
में मिर्च...पाउडर डालकर 8 लाख रुपये नगदी सहित माजदा वाहन लेकर आरोपी फरार
जशपुर
थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगाँव का मामला जहां एक थोक व्यापारी के मैनेजर की आँख
में मिर्ची पाउडर डालकर फ़िल्मी स्टाइल की तरह 8 लाख रूपये नगदी सहित माजदा वाहन लूट कर उक्त लुट
की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये | पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियों
के विरुद्ध मामला दर्ज कर उक्त मामले की विवेचना की जा रही है | उक्त संबंध में
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थोक व्यापारी ने अपने मैनेजर को खरीददारों से पैसा वसूलकर
लाने हेतु भेजा था | उक्त दौरान जब उक्त व्यापारी के मैनेजर द्वारा पैसे वसूलकर वापस पत्थलगांव आ रहा था | कि अचानक
रास्ते में अज्ञात आरोपियों ने गाड़ी रोकवाकर उक्त वाहन चालक की आँखों में मिर्ची
पाउडर डालकर 8 लाख रूपये नगदी सहित गाड़ी लेकर वहा से रफू चक्कर हो
गये | तथा उक्त पीड़ित वाहन चालक कुलमणि यादव ने उक्त घटना के संबंध में बताया कि
वह पत्थलगांव निवासी अरुण गुप्ता आ० स्व. शिवप्रसाद गुप्ता के पास काम करता है |
वह अपने मालिक के स्वराज वाहन में माल भरकर जशपुर गया था, एवं
व्यापरियों को उक्त माल बेचकर पत्थलगांव वापस आ रहा था | उक्त दौरान बूढ़ानाला
पण्डरीपानी के पास पहुंचा ही था की 2 अज्ञात आरोपियों द्वारा गाड़ी रोकवा कर उसकी
आखों में फ़िल्मी स्टाईल की तरह मिर्ची पाउडर
डालकर उक्त वाहन में वसूली कर रखे गये 8 लाख रूपये नगदी
सहित उक्त माजदा वाहन को भी लूटकर रफू चक्कर हो गये | पुलिस द्वारा उक्त
फरार अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment