यातायात नियमों को ठेंगा दिखा शराब के नशे में...धुत ऑटो चालक ने बुटीक पर चढ़ाई ऑटो हुआ नुकसान
हम आपको बता दे की इन दिनों शराब पीकर वाहन चलाना मानों फैशन बन चूका है | जिसका जीता जागता प्रमाण दिनांक 03/04/2021 को शाम करीब 7 - 8 बजे देखने को मिला | कारण की शराब के नशे में धुत एक ऑटो रिक्शा चालक ने यातायात नियमों को ठेंगा दिखा तेज गति से ऑटो चलाते हुए मनेंद्रगढ़ रेलवे फाटक वाली सड़क किनारे स्थित फेमिना बुटीक में सीधे ऑटो चढ़ा दी | जिससे उक्त फेमिना बुटीक को भारी नुकसान हुआ है | उक्त घटना फेमिना बुटीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है |
- यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment