Your Ad Here!

मंदिर में चोरी करना चोरों को पड़ा भारी दान...पेटी में फंसा हाथ निकली होशियारी

मंदिर में चोरी करना चोरों को पड़ा भारी दान...पेटी में फंसा हाथ निकली होशियारी

कोरबा अंतर्गत पावर हाउस रोड में स्थित नवनिर्मित शनि मंदिर में चोरी करने 2 व्यक्ति घुसे थे | वही एक व्यक्ति का दान पेटी में हाथ बुरी तरह से फंस गया | किंतु काफी मशक्कत करने के पश्चात् भी उक्त व्यक्ति का हाथ दान पेटी से बाहर नही निकल पाया | उसका हाथ दान पेटी में फंसा का फंसा ही रह गया | उक्त दौरान उक्त शनि मंदिर पुजारी के परिवार की नींद उक्त चोरों की आवाज से खुल गयी | और उन्होंने उक्त दोनों चोरों को मंदिर के अंदर घुसे देख लिया | के पश्चात् उक्त शनि मंदिर में लोगों का हुजूम लग गया | उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त शनि मंदिर का ताला तोड़ कर आज सुबह 2 चोर चोरी करने के फ़िराक में घुसकर उक्त चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी से पैसे निकालने हेतु जब उक्त दान पेटी में हाथ डालकर पैसे निकालने की कोशिश किये | की उक्त दौरान एक चोर का हाथ उक्त दान पेटी में फंस गया | लेकिन उक्त चोरों ने मिलकर हाथ निकालने की बहुत कोशिश की | किंतु उन्हें कामयाबी नहीं मिली  | वही मंदिर के अन्दर उक्त चोरों द्वारा की जा रही खटर - पटर की आवाज को सुनकर उक्त मंदिर के पुजारी के परिवार का एक सदस्य जब मंदिर के अन्दर झांक कर देखा , तो 2 लोग मंदिर के अंदर अपने को बचाने की कोशिश कर रहे थे | और  देखते ही देखते वहां लोगों का बड़ा हुजूम लग गया | इस प्रकार उक्त शनि मंदिर में घुसे चोर रंगे हाथों पकड़े जाने के बावजूद भी उक्त चोर कई तरह के बहानेबाजी करते रहे | उक्त घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त चोरों ने अपना पता बालको निवासी बताते हुए इसके अतिरिक्त कई जगहों पर चोरी करने की बात भी कबूल किये | पुलिस द्वारा उक्त मामले में उक्त चोरों से पूछताछ की जा रही है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment