शराब पीकर पिकनिक मनाना युवक को...पड़ा भारी फाल से गिरा नीचे हुई मौत
कोरिया जिला अंतर्गत स्थित रमदहा वाटर फाल में पिकनिक मनाने आये युवक की वाटर फाल से नीचे गिरने से मौत हो गयी | मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक जो शराब के नशे में धुत्त होकर उक्त वाटर फाल में चढ़ने की कोशिश कर रहा था | उक्त दौरान संतुलन बिगड़ने की वजह से उक्त युवक फाल के ऊपर से गिरकर सीधे पत्थर से टकरा गया | जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी | बताया जा रहा है की उक्त वाटर फाल में सुरक्षा हेतु कोई व्यवस्था नही की गयी है | उक्त वजह से शायद इस प्रकार की घटना होने की संभावना अक्सर बनी रहती है |
- यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment